मुरैना -जिले की सुमावली विधानसभा से कांग्रेस ने प्रत्याशी बदला कुलदीप सिकरवार के समर्थकों में आक्रोश
Wednesday 25 October 2023
Comment
मुरैना - आज कांग्रेस ने चार विधान सभा की संशोधित की हुई सूची जारी की है और पिछली सूची में बनाये गये प्रत्याशियों का टिकट काट कर अन्य लोगो को प्रत्याशी बनाया गया है ! इस सूची में एक नाम मुरैना जिले की सुमवाली विधान सभा से प्रत्याशी बनाये गये कुलदीप सिकरवार का भी है ! अब नई सूची के अनुसार इस विधान सभा से कुलदीप सिकरवार की जगह वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाह ही प्रत्याशी होंगे !
टिकट कटने से कुलदीप समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिला और समर्थकों ने कुलदीप के घर पर कमलनाथ मुर्दाबाद , कांग्रेस पार्टी मुरादाबाद के नारे भी लगाये व कमलनाथ का पुतला भी जलाया ! और सर्मथकों ने कुलदीप से कहा कि किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ना है !
कुलदीप सिकरवार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह उनके साथ अन्याय कांग्रेस पार्टी ने किया है ! पत्रकार से बातचीत में भावुक हो गये कुलदीप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे बुलाकर टिकट दिया टिकट होने के बाद कमलनाथ ने उनसे फ़ोन पर चर्चा की और चुनाव जीत कर आने की बात कही ! मैं क्षेत्र में प्रचार में लगा हूँ मुझे किसी बीएसई नेता या पार्टी की ओर से कोई सूचना नहीं आई कि मेरा टिकट कट गया है यह तो सोशल मीडिया और आज आई लिस्ट से पता चला है ! कांग्रेस ने बहुत नहीं गलती की है अगर मुझे टिकट नहीं देना था तो नहीं देते और अगर दिया है तो आख़िर क्यों काटा ! अब वह चुनाव ज़रूर लड़ेंगे फिर चाहे किसी भी अन्य दल से लड़े !
0 Response to "मुरैना -जिले की सुमावली विधानसभा से कांग्रेस ने प्रत्याशी बदला कुलदीप सिकरवार के समर्थकों में आक्रोश "
Post a Comment