-->

खबर भेजनें के लिए whatsapp पर संपर्क करें

अपने शहर की खबर भेजें हम करेंगे प्रकाशित Website के माध्यम से प्रचार करने हेतु भी संपर्क करें व्हाट्सप्प धर्मेंद्र सिकरवार 9074725053 / 7999523921

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇
हमारा whatsapp चैनल आ गया है अपना मोबाइल नंबर प्राइवेट रखें और Morena Update के साथ जुड़ें फॉलो करें
थाना सिटी कोतवाली मुरैना द्वारा असली चाँदी के बदले में नकली चाँदी देकर ठगी करने वाले दो आरोपी को दबोचकर उनके कब्जे से साढ़े पांच किलो चाँदी के वर्तन व एक लाख रुपये कुल पाँच लाख रुपये का मशरुका बरामद किया गया।

थाना सिटी कोतवाली मुरैना द्वारा असली चाँदी के बदले में नकली चाँदी देकर ठगी करने वाले दो आरोपी को दबोचकर उनके कब्जे से साढ़े पांच किलो चाँदी के वर्तन व एक लाख रुपये कुल पाँच लाख रुपये का मशरुका बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक  मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में चल रहे ठगी के कारोवार में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश समस्त थाना प्रभारी जिला मुरैना को दिए गए थे उक्त निर्देशों का पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता के व्दारा भी दिशा निर्देश दिये गये।

थाना कोतवाली मुरैना मे दिनांक 01.10.23 को फरियादी प्रिन्स पुत्र प्रकाशचंद्र वर्मा उम्र 30 साल नि. 28/393 गली ठठेराम गोकुलपुरा आगरा यू.पी. ने असली चाँदी के वर्तन 18 किलो के बदले में नकली चाँदी देकर की ठगी की घटना वेरियल चौराह मुरैना में अज्ञात आरोपीगण के व्दारा की गयी। जिस पर से थाना कोतवाली मुरैना में अपराध क्रमांक 972/23 धारा 420ता0हि0 का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी सुनील खेमरिया के व्दारा अपनी टीम गठित कर सायवर सैल की सहायता के आधार पर दिनांक 05.10.23 को मुखविर की सूचना पर पंचायती धर्मशाला सर्राफा बाजार मुरैना में चाँदी के बर्तन बेचने जाते हुये जिस पर दो आरोपीगण निवासी नगला धाकरन नाई की मण्डी आगरा (उ0प्र0), पथवारी वेलनगंज आगरा (उ0प्र0) से पूछताछ कर मेमो के आधार पर आरोपीगण के कब्जे करीवन साढ़े पाँच किलो चाँदी के वर्तन कीमती चार लाख रुपये व एक लाख रुपये नगद जप्त किये गये एवं उनकी गैंग के दो फरार आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु आगरा (उ0प्र0)पुलिस पार्टी रवाना की गयी है। यह भी ज्ञात हुआ है कि इसके व्दारा इस प्रकार की की घटनाए उoप्रo राजस्थान मध्य प्रदेश की है। गैंग के सरगना कपिल जैन का एक मामला छतरपुर म०प्र० का भी प्रकाश में आया है।

जप्त मशरुका -- साढ़े पांच किलो चाँदी के बर्तन एवं एक लाख रुपये नगद कुल मशरुका पाँच लाख रुपये का जप्त किया गया।

उल्लेखनीय भूमिका उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुनील खेमरिया मय स्टाफ उनि अभिषेक जादौन, उनि विवेक - उनि शिवम चौहान, सउनि जेपी शर्मा, प्रआर 547 अनिल दोहरे प्रआर 855सत्यवीर सिंह, आर. 07 रविन्द्र सिंह ..आर612शिवप्रताप सिंह, आर196 अवधेश सिंह आर. 1018 रामकिशन सिंह, आर 167 कुलदीप सिंह, आर शैलेन्द्र सिंह आर प्रशान्त शर्मा आर राहुल की सराहनीय भूमिका रही।

0 Response to "थाना सिटी कोतवाली मुरैना द्वारा असली चाँदी के बदले में नकली चाँदी देकर ठगी करने वाले दो आरोपी को दबोचकर उनके कब्जे से साढ़े पांच किलो चाँदी के वर्तन व एक लाख रुपये कुल पाँच लाख रुपये का मशरुका बरामद किया गया।"

Post a Comment

Slider Post

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP