-->

खबर भेजनें के लिए whatsapp पर संपर्क करें

अपने शहर की खबर भेजें हम करेंगे प्रकाशित Website के माध्यम से प्रचार करने हेतु भी संपर्क करें व्हाट्सप्प धर्मेंद्र सिकरवार 9074725053 / 7999523921

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇
हमारा whatsapp चैनल आ गया है अपना मोबाइल नंबर प्राइवेट रखें और Morena Update के साथ जुड़ें फॉलो करें
थाना टेटरा पुलिस द्वारा चोरी गई ट्रोली को 36 घण्टे मे किया बरामद व  तीन आरोपीगणों को किया गिरफ्तार

थाना टेटरा पुलिस द्वारा चोरी गई ट्रोली को 36 घण्टे मे किया बरामद व तीन आरोपीगणों को किया गिरफ्तार

 दिनांक 29.09.2023 को फरियादी सिहराम पुत्र मुरारीलाल कुशवाह उम्र 45 साल निवासी अनघीरा ने उपस्थित थाना आकर जुवानी रिपोर्ट किया कि मैं खेती किसानी का काम करता हूँ। दिनांक 26.09.23 को में अपने ट्रेक्टर की ट्रोली ग्राम अनघोरा के तलिया के पास मेरे सात पर गैत (बाडा) में खड़ी कर दी थी दिनांक 27.09.23 को शाम करोवन शाम 7:00 बजे अपने गेा (बाडा) पर गया तो मुझे ट्रोली गेत में रखी नहीं मिली मेरी ट्रोली को दिनांक 26-27.0923 की दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। मेरे व्दारा अपनी ट्राली को आस पास खेतों में देखा नही मिली। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना टेटरा पर अपराध क्रमांक 140 / 23 धारा 379 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह चौहान के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन में एसडीओपी सवलगढ़ बद्री प्रसाद तिवारी के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी टेंटरा द्वारा उनके मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये और उनकी टीम द्वारा टेटरा थाना क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई थी। दिनांक 30.09.2023 का मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रोली चोरी करने वाले आरोपी चौखा पुरा बीहड हरियापुरा में आपस मे चोरी की गई ट्रोली को खफाने की बातचीत कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी टेटरा एवं उनकी टीम द्वारा चौखापुरा के बीहड़ हरियापुरा में दबिस देकर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर उनसे थाना टेंटस के अप.क्र. 140/ 23 मे चोरी गई ट्रोली के संबन्ध मे पूछताछ करने पर आरोपीगणों ने ट्रोली चोरी की घटना को अंजाम देना बताया आरोपीगणों द्वारा घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर सोनालिका डीआई 745 नीले रंग का तथा चोरी की गई हरे रंग की ट्रोली को आरोपी गणों के कब्जे से जप्त किया गया जप्त शुदा मशरूका की कीमत करीबन 5,00,000/- रू होगी। साथ ही उक्त प्रकरण के आरोपी हाकिम कुशवाह से एक देशी कट्टा 315 बोर व एक जिन्दा राउण्ड जप्त किया गया गिरफ्तार शुदा आरोपीगणों से जिले में हुई अन्य चोरी के संबन्ध मे भी पूछताछ कर माननीय न्यायालय सबलगढ पेश किया गया।

सराहनीय योगदान :-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि घर्मेन्द्र मालदीय, सउनि अशोक मीणा, प्रसार 353 सुग्रीव रावत, प्र(आर) 911 लक्ष्मीनारायण, प्रआर 715 महेन्द्र सिंह तोमर, प्रआर 542 मयंक शर्मा, आर0 565 हेमन्त शर्मा और 54 नन्दकिशोर, आर 952 राकेश आर 1338 प्रकाश, आर 108 श्यामबरण आर0 1013 मोहन आर 160 प्रमोद सिकरवार आसाचा 265 लोकेश राजावत का सराहनीय योगदान रहा।

0 Response to "थाना टेटरा पुलिस द्वारा चोरी गई ट्रोली को 36 घण्टे मे किया बरामद व तीन आरोपीगणों को किया गिरफ्तार "

Post a Comment

Slider Post

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP