थाना महुआ पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 04 कट्टा 315 बोर व 05 जिंदा राउण्ड 315 बोर के जप्त किये
Monday 30 October 2023
Comment
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध हथियार तस्करों, अवैध शराब - मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री ईनामी - फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डा. अरविन्द सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं एस. डी. ओ. पी. अम्बाह रवि भदौरिया के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2023 शांती पूर्वक कराये जाने हेतु अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी धर्मेन्द्र मालवीय द्वारा मुखबिर मामूर किये गये थे इसी तारतम्य में आज दिनांक को मुखबिर की सूचना प्राप्त की एक व्यक्ति प्लास्टिक के थैला में कट्टा बेचने के नियत से कसमड़ा शासकीय स्कूल के पास खड़ा है मुखबिर की सूचना पर रवाना होकर कसमड़ा शासकीय स्कूल के पास उक्त आरोपी को पकड़ा एवं उसके थैले की तलाशी के दौरान उसमें 04 कट्टा 315 बोर हाथ के बने हुये व 05 राउण्ड 315 बोर के मिले आरोपी से हथियारों के संबंध में वैध लायसेंस चाहा गया तो न होना बताया जिस पर से आरोपी का यह कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महुआ उनि धर्मेन्द्र मालवीय,सउनि आरएन दौहरे, प्र.आर. 1334 रविन्द्र सिंह, प्र.आ. 215 प्रमोद शर्मा, प्र आर. 75 ओमप्रकाश शर्मा, आर. 1083 अनिल सिंह, आर. 653 चन्द्रशेखर दैपुरिया, आर. 1239 मनजीत सिंह, आर. 1217 राघवेन्द्र तिवारी, आर. 193 कौशलेन्द्र बौहरे, आर० चालक 86 अनवर खां का सराहनीय योगदान रहा।
0 Response to "थाना महुआ पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 04 कट्टा 315 बोर व 05 जिंदा राउण्ड 315 बोर के जप्त किये"
Post a Comment