-->

खबर भेजनें के लिए whatsapp पर संपर्क करें

अपने शहर की खबर भेजें हम करेंगे प्रकाशित Website के माध्यम से प्रचार करने हेतु भी संपर्क करें व्हाट्सप्प धर्मेंद्र सिकरवार 9074725053 / 7999523921

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇
हमारा whatsapp चैनल आ गया है अपना मोबाइल नंबर प्राइवेट रखें और Morena Update के साथ जुड़ें फॉलो करें
कलेक्ट्रेट के गेट पर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, अफसरों पर आरोप लगा खुद पर डाला डीजल, पुलिस ने दबोचा

कलेक्ट्रेट के गेट पर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, अफसरों पर आरोप लगा खुद पर डाला डीजल, पुलिस ने दबोचा


दमोह में आरटीई लगाने वाले एक युवक ने कलेक्ट्रेट के सामने ही आत्मदाह का प्रयास किया। उसने खुद पर डीजल डाल लिया था, हालांकि पुलिसकर्मियों ने उसे समझाकर घर भेज दिया है। 

Damoh: Youth tried to commit suicide at Collectorate gate, accused officers, poured diesel on himself
दमोह में युवक ने खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।

दमोह में एक युवक ने कलेक्ट्रेट के बाहर खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय पर रोक लिया। युवक ने अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने की बात कही।

आत्मदाह करने का प्रयास करने वाले संजय चौबे ने बताया कि उनके द्वारा पंचायतों में किए जा रहे अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर जिला पंचायत में सूचना के अधिकार के तहत आरटीआई लगाई गई है। इसी बात को लेकर उनके ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। जबकि कई बार वे पंचायतों में हुई गड़बड़ी की शिकायत अधिकारियों के पास आकर जनसुनवाई में कर चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इसी बात को लेकर उसके द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर खुद के ऊपर डीजल डाला गया। हालांकि आग लगाने के पहले ही उसके साथियों ने माचिस छुड़ा ली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझाइश देकर रवाना कर दिया। 

टीआई विजय सिंह राजपूत का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन वहां पर कोई घटना न होने की वजह से युवक को समझाइश देकर वहां से जाने  दिया था। 

0 Response to "कलेक्ट्रेट के गेट पर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, अफसरों पर आरोप लगा खुद पर डाला डीजल, पुलिस ने दबोचा"

Post a Comment

Slider Post

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP