
कलेक्ट्रेट के गेट पर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, अफसरों पर आरोप लगा खुद पर डाला डीजल, पुलिस ने दबोचा
Wednesday 13 September 2023
Comment
दमोह में आरटीई लगाने वाले एक युवक ने कलेक्ट्रेट के सामने ही आत्मदाह का प्रयास किया। उसने खुद पर डीजल डाल लिया था, हालांकि पुलिसकर्मियों ने उसे समझाकर घर भेज दिया है।

दमोह में युवक ने खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
आत्मदाह करने का प्रयास करने वाले संजय चौबे ने बताया कि उनके द्वारा पंचायतों में किए जा रहे अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर जिला पंचायत में सूचना के अधिकार के तहत आरटीआई लगाई गई है। इसी बात को लेकर उनके ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। जबकि कई बार वे पंचायतों में हुई गड़बड़ी की शिकायत अधिकारियों के पास आकर जनसुनवाई में कर चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इसी बात को लेकर उसके द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर खुद के ऊपर डीजल डाला गया। हालांकि आग लगाने के पहले ही उसके साथियों ने माचिस छुड़ा ली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को समझाइश देकर रवाना कर दिया।
टीआई विजय सिंह राजपूत का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन वहां पर कोई घटना न होने की वजह से युवक को समझाइश देकर वहां से जाने दिया था।
0 Response to "कलेक्ट्रेट के गेट पर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, अफसरों पर आरोप लगा खुद पर डाला डीजल, पुलिस ने दबोचा"
Post a Comment