गौ सेवक ने घायल मोर का उपचार कराकर फॉरेस्ट को सौंपा
Sunday 3 September 2023
Comment
संवाददाता धर्मेंद्र सिकरवार
मुरैना। नुराबाद थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक मोर घायल अवस्था में मिली, जिससे उसके पेर व पंख मे चोट आ गयी और कुत्ते उसके पीछे पड़े हुए थे। जैसे ही इसकी सूचना जय बजरंग गौसेवा समिति के गौसेवक राजू पंडित को मिली तो वह नन्हे गौसेवक अमन बाथम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायल राष्ट्रीय पक्षी को बचाते हुए स्थानीय पशु चिकित्सालय ले गए तथा उसका उपचार कराया। घटना की सूचना नूराबाद थाना पुलिस को दी गई और वहां से फॉरेस्ट विभाग की टीम को सूचना कर राष्ट्रीय पक्षी को उनकी सुपुर्दगी में दे दिया गया।
0 Response to "गौ सेवक ने घायल मोर का उपचार कराकर फॉरेस्ट को सौंपा"
Post a Comment