पुराने जिला पंचायत भवन का जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर ने किया निरीक्षण
Thursday 14 September 2023
Comment
कबाड़ एवं अनुपयोगी बने कार्यालय को डिस्मेंटल कराने के दिए निर्देश
जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आरती आकाश गुर्जर ने गुरूवार को शिक्षा नगर स्थित पुरानी जिला पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अनुपयोगी एवं कबाड बने इस भवन को डिस्मेंटल कराने के निर्देश मौके पर मौजूद लेखाधिकारी एमएम बेग को दिए।
अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने पुराने भवन स्थित कमरों, जो कि अनुपयोगी होकर जर्जर अवस्था में हैं, का अवलोकन किया। इस दौरान उन्हेंने कमरों में सरकारी कबाड भरा मिला। इसके अलावा तीन शासकीय गाडियां भी जमींदोज अवस्था में मिलीं, जिनकी नीलामी के निर्देश मौके पर दिए। पुराने भवन के सामने बनी 11 दुकानों के निरीक्षण के दौरान दुकानदारों ने बताया कि दुकानें काफी पुरानी होकर छत से पानी टपकता है। इसलिए इनकी मरम्मत करवाई जाए। श्रीमती गुर्जर ने लेखाधिकारी को सुझाव दिया कि इन दुकानों सहित जीर्णशीर्ण हालत में पड़े भवन को डिस्मेंटल कराकर व्यवसायिक उपयोग में लिया जाए, ताकि विभाग की अतिरिक्त आय होती रहे। उन्होंने भवन की साइड में बनी नवीन 10 दुकानों का भी निरीक्षण किया।
0 Response to "पुराने जिला पंचायत भवन का जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर ने किया निरीक्षण "
Post a Comment