शिविर लगाकर भरवाए लाड़ली बहना आवास योजना के आवेदन
Tuesday 19 September 2023
Comment
ग्वालियर -
आदिवासी बहुल तकियापुरा बस्ती में लगा शिविर
जिले के विकासखंड घाटीगाँव के अंतर्गत ग्राम पंचायत धुँआ से जुड़ी आदिवासी बहुल बस्ती तकियापुरा में मंगलवार को शिविर लगाकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के आवेदन भरवाए गए। साथ ही आयुष्मान कार्ड व जन्म प्रमाण-पत्र के आवेदन भी भरवाए गए।
शिविर में लाड़ली बहना योजना के तहत 36 आवेदन भरवाए गए। साथ ही 24 आयुष्मान कार्ड और 27 बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने के लिये आवेदन भरे गए। इस अवसर पर 14 लोगों की ई-केवायसी भी की गई।
शिविर के आयोजन के लिये जिला स्तर से ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री आशीष जैन व लोक सेवा प्रबंधक श्री अमित शिरोमणि पहुँचे थे। साथ ही जनपद पंचायत घाटीगाँव के सीईओ श्री बलवीर सिंह कुशवाह व एसडीओपी घाटीगाँव श्री संतोष पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
0 Response to "शिविर लगाकर भरवाए लाड़ली बहना आवास योजना के आवेदन "
Post a Comment