भारतीय व्हील चेयर किक्रेट टीम के धर्मवीर पाल जिला स्तरीय आईकॉन नियुक्त
Tuesday 5 September 2023
Comment
मुरैना। भारतीय व्हील चेयर किक्रेट टीम के धर्मवीर पाल विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिला स्तरीय आईकॉन नियुक्त किये गये है। धर्मवीर पाल ने कहा कि 'चंबल माटी करे पुकार शत-प्रतिशत मतदान हो इस बार'। श्री पाल ने अपील की है कि 18 वर्ष वाले व्यक्ति अपना वोटर कार्ड जरूर बनवायें और आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग बढ चढकर करें।
0 Response to "भारतीय व्हील चेयर किक्रेट टीम के धर्मवीर पाल जिला स्तरीय आईकॉन नियुक्त "
Post a Comment