मुरैना - विकास रथों के माध्यम से शासन की योजनाओं का किया जा रहा प्रचार-प्रसार
Monday 11 September 2023
Comment
मुरैना। शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में 3 विकास रथ भ्रमण कर रहे हैं। विकास रथ 6 अक्टूबर तक जिले के नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों और ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेंगे। इन रथों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं की एक घण्टे की फिल्म दिखाई जा रही है। इसके साथ-साथ रथ से प्रसिद्ध कलाकार रघुवीर यादव द्वारा गाए गए मध्यप्रदेश गान एवं अन्य गीत प्रसारित किए जा रहे हैं। रथों के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश में कृषि और सिंचाई के विकास, केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, महिला स्वसहायता समूहों की सफलता, प्रदेश में महिला सशक्तिकरण तथा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जा रही हैं। रथों के भ्रमण के लिए जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
विकास रथों को रूट प्लान दे दिया है। जिसमें रथ क्रमांक एमपी-04-एजी-8225 सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 20 दिन भ्रमण करेगा। इसके बाद यही रथ 20 दिन जौरा विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करेगा। इसी प्रकार रथ क्रमांक एमपी-04-एजी-8633 सुमावली विधानसभा क्षेत्र में 20 दिन और मुरैना विधानसभा क्षेत्र में 20 दिन भ्रमण पर रहेगा। रथ क्रमांक एमपी-04-जेडएच-0243 दिमनी विधानसभा क्षेत्र में 20 दिन और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र में 20 दिन भ्रमण पर रहेगा। इसके लिये प्रतिदिन मॉनीटरिंग करने के लिये जनपद सीईओ को आदेश जारी किये गये है। इसके अलावा जिले स्तर पर रथों की मॉनीटरिंग के लिये अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके गोस्वामी नोडल रहेंगे। सहायक नोडल के रूप में परियोजना अधिकारी श्री तिलक सिंह होंगे। इस प्रकार के आदेश जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले द्वारा जारी कर दिये गये है।
0 Response to "मुरैना - विकास रथों के माध्यम से शासन की योजनाओं का किया जा रहा प्रचार-प्रसार"
Post a Comment