ग्वालियर - जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को किया जा रहा है जागरूक
Tuesday 12 September 2023
Comment
चीनौर महाविद्यालय और एमएलबी कन्या उमावि में स्वीप के तहत कार्यक्रम आयोजित
विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये जिले में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जिले में स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत महाविद्यालयीन एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदार बनाया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय चीनौर एवं शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि मुरार में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
चीनौर महाविद्याल में बीएलओ श्रीमती स्वाति नरवरिया ने विद्यार्थियों को वोटर आईडी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, त्रुटियों में सुधार व संशोधन एवं नाम हटाने इत्यादि से संबंधित फॉर्म के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री मल्लिका गौर ने विद्यार्थियों को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए विद्यार्थी न केवल स्वयं वोट डालें बल्कि अपने घर-परिवार, पड़ोसियों व मित्रों को भी विधानसभा चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये प्रेरित करें।
इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के राजौरिया व स्कूल शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी श्री आई ए जैदी ने शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि मुरार पहुँचकर विद्यार्थियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। साथ ही कहा कि लोगों को वोट डालने के लिये प्रेरित कर लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दें।
0 Response to "ग्वालियर - जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को किया जा रहा है जागरूक "
Post a Comment