मुरैना - दो सीएमओ बैठक से अनुपस्थित : सात-सात दिन का वेतन काटने के निर्देश
Monday 25 September 2023
Comment
शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रति सोमवार को कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना की अध्यक्षता में टाइम लिमिट की बैठक आयोजित की जाती है। बैठक से सीएमओ बानमौर, जौरा बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये। कलेक्टर ने तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। वहीं कैलारस जनपद सीईओ के अनुपस्थित रहने की सूचना प्राप्त थी। जिसमें सहायक यंत्री को उपस्थित रहने के निर्देश दिये जनपद सीईओ ने दिये थे। किन्तु सहायक यंत्री ने बैठक में उपस्थित होना उचित नहीं समझा। इस पर कलेक्टर ने सहायक यंत्री को नोटिस जारी करने और जनपद सीईओ कैलारस को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, समस्त एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर श्री आरबी नाडिया, श्री शुभम शर्मा, नगर निगम कमिश्नर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती वंदना जैन, सुश्री मेघा तिवारी, समस्त जिला अधिकारी, जनपद सीईओ, सीएमओ, तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि पिछले सप्ताह आयुष्मान कार्ड एक हजार 200 बनाये गये। यह स्थिति संतोषप्रद है, इसमें और सुधार की आवश्यकता है। बैठक में झुण्डपुरा और सबलगढ़ नगर पालिका में आयुष्मान कार्डो की ई-केवायसी की प्रगति अगली टीएल बैठक में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
0 Response to "मुरैना - दो सीएमओ बैठक से अनुपस्थित : सात-सात दिन का वेतन काटने के निर्देश"
Post a Comment