दिमनी विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो - रिटर्निंग ऑफीसर सुश्री मेघा तिवारी
Friday 29 September 2023
Comment
दिमनी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत निर्वाचन व्यय लेखा और आदर्श आचार संहिता के पालन में एफएसटी, एसएसटी, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी की बैठक की गई। बैठक में दिमनी विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो। यह निर्देश दिमनी विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफीसर सुश्री मेघा तिवारी ने शुक्रवार को बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना मे दिये। बैठक में निष्पक्ष मतदान के लिये आवश्यक निर्देश एवं प्रशिक्षण भी दिया। बैठक में सहायक व्यय प्रेक्षक श्री प्रकाश शर्मा ने व्यय से संबंधित नियमों और सभी दैनिक प्रारूपों के बारे में विस्तार से समझाया। बैठक में आरओ सुश्री ज्योति लाक्षाकार, श्री राजेश शर्मा, श्री शिवजीत शर्मा उपस्थित थे।
0 Response to "दिमनी विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो - रिटर्निंग ऑफीसर सुश्री मेघा तिवारी "
Post a Comment