व्यवसायिक बैंक के नामांकित संचालक बने सीए प्रमोद गर्ग, सुरेश कुशवाह
Tuesday 19 September 2023
Comment
मुरैना। व्यवसायिक एवं औद्योगिक सहकारी बैंक मर्या. के 15 सदस्यीय संचालक मण्डल को पूर्ण करने के लिये निर्वाचन प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गई है। आज नवनिर्वाचित 12 सदस्यीय संचालक मण्डल ने दो विशेषज्ञ संचालकों का सहयोजन किया है। जिसके तहत सीए प्रमोद गर्ग तथा कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ग्वालियर के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश सिंह कुशवाह को संचालक नामांकित किया गया है। विशेषज्ञ संचालक सहयोजन की प्रक्रिया के तहत आज संचालक मण्डल को प्रमोद गर्ग एवं सुरेश सिंह कुशवाह ने अपने आवेदन प्रदान किये। जिसकी स्वीकृति संचालक मण्डल द्वारा प्रदान की गई। तत्पश्चात बैंक के निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक आयुक्त सहकारिता जिला श्योपुर ध्रुव कुमार झारिया ने दोनों विशेषज्ञ संचालक को संचालक मण्डल ने नामांकित कर दिया। विदित हो कि व्यवसायिक एवं औद्योगिक सहकारी बैंक मर्या. मुरैना में विधान अनुसार 15 संचालकगण बैंक का संचालन के लिये
निर्धारित है। इसमें सदस्यों में से पात्र मतदाताओं द्वारा 4 वर्ग ने 12 संचालकों का निर्वाचन किया जाता है। वहीं बैंक का सुचारू रूप से संचालन करने के लिये दो विशेषज्ञ संचालकों का सहयोजन नवनिर्वाचित संचालक मण्डल द्वारा किया जाता है। इसके साथ ही जिला उपायुक्त सहकारिता मुरैना बैंक के स्थाई संचालक नामांकित हैं। आज मुरैना - श्योपुर की व्यवसायिक एवं औद्योगिक सहकारी बैंक मर्या. के संचालक मण्डल निर्वाचन का कार्य पूर्ण हो गया है। दोनों विशेषज्ञ संचालकों के सहयोजन की स्वीकृति पर समर्थकों व संचालक मण्डल ने हार्दिक बधाई दी।
0 Response to "व्यवसायिक बैंक के नामांकित संचालक बने सीए प्रमोद गर्ग, सुरेश कुशवाह"
Post a Comment