शनि मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
Monday 25 September 2023
Comment
शनि मेला 13 एवं 14 अक्टूबर को
आगामी 13 और 14 अक्टूबर 2023 को शनिश्चरी अमावस्या पर ग्राम ऐंती स्थित शनिमंदिर पर मेला आयोजित किया जायेगा। मेले में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसके लिये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, एसडीएम मुरैना सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि शनि मेले के लिये अभी से तैयारियां अधिकारी प्रारंभ कर दें, मेले में 6 पार्किंग स्थल चयनित किये गये है। श्रद्धालुओं की आने-जाने में कहीं कोई असुविधा न हो। मेले की जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मेले में सीसीटीव्ही कैमरे एवं एलईडी का प्रबंध किया जाये। मेले की निगरानी के लिये ड्रोन भी चलाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग से लेकर ग्रामीण विकास, पीएचई, आरटीओ, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास एवं जनसम्पर्क विभाग अभी से प्रचार-प्रसार करना प्रारंभ कर दें। शिक्षा विभाग को व्हीआईपी पास विक्रय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द सिंह चौहान ने कहा कि संपूर्ण मेले की व्यवस्थाओं के लिये पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने एसडीओ बानमौर श्री दीपाली चंदोरिया को निर्देश दिये कि 6 पार्किंग स्थलों का नजरी-नक्शा एवं शनि मंदिर पर पहुंचने वाले सभी मार्गो को मैप कर लिया जाये।
0 Response to "शनि मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न "
Post a Comment