मुरैना - मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से लाभान्वित श्रीमती रुबीना खान ने चौथी किस्त के रूप में राशि मिलने पर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
Monday 11 September 2023
Comment
(खुशियों की दास्तां)
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से लाभान्वित वार्ड क्रमांक 34 गणेशपुरा मुरैना निवासी श्रीमती रुबीना खान ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की प्रशंसा की है। लाडली बहना श्रीमती रुबीना खान का कहना है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारंभ की गई लाडली बहना योजना के तहत उन्हें पहली, दूसरी, तीसरी किस्त का वितरण किया जा चुका है। आज चौथी किस्त की राशि भी उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि योजना तहत मिलने वाली एक हजार रुपये की राशि उनके लिए बहुत उपयोगी साबित हो रही है। इस राशि से वह अपने स्वयं व घरेलू खर्चों में सहयोग कर पा रही हैं। उन्होंने पुनः मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया है।
0 Response to "मुरैना - मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से लाभान्वित श्रीमती रुबीना खान ने चौथी किस्त के रूप में राशि मिलने पर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद"
Post a Comment