मुरैना -- सरायछौला थाना पुलिस ने हत्या के दो फरार इनामी अरोपी किये गिरफ्तार
Wednesday 27 September 2023
Comment
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा ईनामी फरारी बदमाशों, स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में उक्त अभियान के अंतर्गत थाना सरायछौला पुलिस द्वारा दिनांक 27. 09.23 को ग्राम मृगपुरा में हुये हत्याकाण्ड में फरार दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपीगणों के घर ग्राम मृगपुरा से गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगणों से पूछताछ की जा रही है। यह कि उक्त आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा 10500 /- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। साथ ही न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 82 / 20 मे लम्बे समय से फरार आरोपियों में से एक 5000 रुपये के इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है विदित है कि ग्राम मृगपुरा में पुश्तेनी जमीन को लेकर चचेरे भाईयों के मध्य काफी लम्बे समय से विवाद की स्थिति निर्मित थी। उक्त संबंध में दोनों पक्षो द्वारा थाना सरायछाला मे एक दूसरे के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करवाया गया था। पुलिस द्वारा दोनो पक्षो विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई थी। इसी विवाद के चलते दिनांक 17.07.23 को ग्राम मृगपुरा में आरोपी पक्ष के द्वारा फरियादी के बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिस पर से थाना सरायछौला मे अप.क्र. 112 / 23 धारा 302,34 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान दिनांक 20.07.23 को दो आरोपियों को गिरफ्तार मान०न्याया० के समक्ष प्रस्तुत किया गया था तथा शेष दो आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहे थे जिन्हें आज दिनांक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। सरायहनीय योगदान:-
उक्त कार्यवाही में निरी दर्शन शुक्ला थाना प्रभारी सरायछौला, उनि अविनाश सिंह राठौड, उनि सोबरन सिंह आर 1093 नरेश गंधार, आर 1096 दिनेशचंद, आर 743 धर्मेन्द्र जाट, आर. 1134 भूरी सिंह यादव आर. चा 32 वीरेन्द्र परमार की सराहनीय भूमिका रही
0 Response to "मुरैना -- सरायछौला थाना पुलिस ने हत्या के दो फरार इनामी अरोपी किये गिरफ्तार "
Post a Comment