-->

खबर भेजनें के लिए whatsapp पर संपर्क करें

अपने शहर की खबर भेजें हम करेंगे प्रकाशित Website के माध्यम से प्रचार करने हेतु भी संपर्क करें व्हाट्सप्प धर्मेंद्र सिकरवार 9074725053 / 7999523921

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇
हमारा whatsapp चैनल आ गया है अपना मोबाइल नंबर प्राइवेट रखें और Morena Update के साथ जुड़ें फॉलो करें
ब्राइट कैरियर एकेडमी में मात-पिता, गुरु स्तवन कार्यक्रम के रूप में मना शिक्षक दिवस

ब्राइट कैरियर एकेडमी में मात-पिता, गुरु स्तवन कार्यक्रम के रूप में मना शिक्षक दिवस


- बच्चों ने प्रथम गुरु मात-पिता का किया पूजन, उतारी आरती

मुरैना/अम्बाह। ब्राइट कैरियर एकेडमी अम्बाह में शिक्षक दिवस पर नवाचार करते हुए मात-पिता गुरू स्तवन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ सुधीर आचार्य ने इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों के माता-पिता और गुरूजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों की प्रथम गुरु मां द्वितीय गुरु पिता और तृतीय गुरु किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा देने वाला  शिक्षक होता है। इसलिए शिक्षक दिवस पर सभी को अपनी मां और पिताजी का सम्मान सबसे पहले करना चाहिए। 
व्यवहारिक जीवन में इस परंपरा को आगे बढ़ाने और जीवंत रखने के उद्देश्य से मंगलवार को ब्राइट कैरियर अकादमी में विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने माता-पिता का सर्वप्रथम पूजन किया गया, उनकी आरती उतारी गई और उन्हें मिठाई खिलाई गई। इसी के साथ शिक्षकों को रोली का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर तथा पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया। शिक्षकों द्वारा भी अपने विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर प्राचार्य डॉ प्रगति शर्मा और विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूनम राजावत ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा, तेरी अंगुली पकड़ के चला, ममता के आंचल में पला मां, मेरी मां  और गुरु बिन ज्ञान न पाऊं..., जैसे गीतों पर भाव प्रवण प्रस्तुति दीं। कार्यक्रम के अंतिम चरण में विद्यार्थी द्वारा  शिक्षकों का अभिनंदन किया गया और शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ। संचालन देव गुर्जर ने व आभार राहुल गुप्ता ने किया।








0 Response to "ब्राइट कैरियर एकेडमी में मात-पिता, गुरु स्तवन कार्यक्रम के रूप में मना शिक्षक दिवस"

Post a Comment

Slider Post

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP