मुरैना -- थाना देवगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध हथियारों का जखीरा एवं एक चोरी की मोटरसाईकिल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
Wednesday 27 September 2023
Comment
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध शराब-मादक पदार्थों के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, अवैध हथियार तस्करों एवं निर्माताओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही ईनामी फरारी बदमाशों, स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महादय मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. श्री रवि सोनेर जी के मार्गदर्शन में थाना देवगढ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से अवैध हथियारो ( 10 कट्टे नय 04 जिन्दा राउन्ड ) को इलाके में दशहत फैलाने के उद्देश्य से बैचने की फिराक में जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिस पर से अपराध क्र. 100 / 23 धारा 25,27. 25 (1-एए) आम्स एक्ट कायम किया गया। बाद आरोपी का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमो लिया गया जिसमें आरोपी से जप्तशुदा मोटरसाईकिल के बारे मे पूछा गया तो उसके द्वारा उक्त बिना नम्बर की मोटरसाईकिल को चोरी की होना बताया उक्त आरोपी से उक्त कट्टो व मोटरसाईकिल के बारे में पूछताछ जारी है।
सराहनीय योगदानः-
उक्त कार्यवाही में उनि अरुण सिंह कुशवाह थाना प्रभारी देवगढ़, सउनि राकेश गोयल, सउनि मुकेश राजावत, प्र. आर. 921 गुल्लूराम, प्र. आर. 245 भारत सिंह, आर. 1246 भरत परमार आर 1087 अनूप सिंह, आर. 983 गजेन्द्र सिंह, आर 1181 चन्द्रवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
0 Response to "मुरैना -- थाना देवगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध हथियारों का जखीरा एवं एक चोरी की मोटरसाईकिल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार"
Post a Comment