मुरैना -- स्टेशन रोड थाना पुलिस ने अबैध शराब से भरी हुई लोडिंग को पकड़ा
Thursday 14 September 2023
Comment
एंकर -- विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही शराब तस्कर भी सक्रिय होते जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है इसको लेकर पहले से ही शराब का स्टॉक किया जा रहा है जिससे मतदाताओं को शराब का प्रलोभन देकर वोट लिया जा सके। इस पर अंकुश लगाने के लिए मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने शराब तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था इसको लेकर आए दिन शराब तस्करों के खिलाफ थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी संदर्भ में स्टेशन रोड़ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि छोटी लालौर फाटक के पास एक लोडिंग वाहन में अवैध शराब ले जाई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने अपनी पुलिस टीम को साथ ले जाकर छोटी लालौर फाटक के पास लोडिंग वाहन को चेक किया गया तो उसमें 10 पेटी देशी शराब एवं सात पेटी बियर की जप्त की। साथ ही लोडिंग वाहन चालक सहित दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 50000हजार रुपए आकी गई है। कुल जप्त माल की कीमत लगभग 2 लाख 50 हज़ार बताई गई, पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है
0 Response to "मुरैना -- स्टेशन रोड थाना पुलिस ने अबैध शराब से भरी हुई लोडिंग को पकड़ा"
Post a Comment