पंचायत के माध्यम से उत्तमपुर में जमीनी विवाद का हुआ निराकरण
Sunday 3 September 2023
Comment
मुरैना/जौरा। देवगढ़ थाना अंतर्गत वर्षों पुरानी जमीनी विवाद का निराकरण पंचायत के माध्यम से पुलिस की मौजूदगी में कराया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तम पुरा गांव में रामचरण सिंह एवं प्रीतम सिंह में चार-पांच वर्ष से 15 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल आ रहा था। कुछ दिनों पूर्व दोनों पक्षों में मारपीट के बाद थाना देवगढ़ में फिर भी दर्ज की गई थी। भविष्य में कोई गंभीर घटना ना घटे इसको देखते हुए देवगढ़ पुलिस की पहल पर दोनों पक्षों के साथ उत्तमपुर सिंगरौली, खरिका, ताजपुर, नंदपुर, पर्वतपुर सहित अन्य दो दर्जन गांवों के एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण 2 सितंबर को उत्तमपुर में आयोजित पुलिस की मौजूदगी में पंचायत में एकत्रित हुए। लगभग 3 घंटे की मैराथन पंचायत के बाद देवगढ़ थाने के एएसआई मुकेश सिंह राजावत की समझाइश के चलते रामचरण सिंह एवं प्रीतम सिंह में आपसी राजीनामा सहमति के साथ कराया गया। इस दौरान राजवीर सिंह, राजपाल सिंह, महेश सिंह, सुरेश सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, गर सिंह, रघुनाथ सिंह, शिवराज सिंह, परमानंद सिंह, बहादुर सिंह, रामनिवास सहित आदि एक सैकड़ा से अधिक पंच एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे। पंचायत में उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष दोनों पक्षों ने खुशनुमा माहौल में राजीनामा कर भविष्य में किसी भी प्रकार का कोई विवाद झगड़ा नहीं करने की भी बात कहते हुए पंचनामा भी लिखा गया।
0 Response to "पंचायत के माध्यम से उत्तमपुर में जमीनी विवाद का हुआ निराकरण"
Post a Comment