मुरैना --थाना देवगढ़ पुलिस द्वारा आरापी से 63 ली. अवैध Dधारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही की गई।
Sunday 24 September 2023
Comment
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध शराब - मादक पदार्थों के परिहवन एवं बिक्री, अवैध हथियार तस्करों एवं निर्माताओं, ईनामी - फरारी बदमाशों, स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं श्रीमान० एस.डी.ओ.पी. महादय श्री रवि सोनेर जी के मार्गदर्शन में दिनांक 23.09.23 को थाना देवगढ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उनि अरुण कुशवाह द्वारा आरोपी चन्द्रपाल पुत्र परमाल सिकरवार नि. उत्तमपुरा को मय 63 ली अवैध शराब पकड़ा गया। उक्त शराब के संबध में वैध लायसेंस चाहा गया तो लायसेंस नही होना बताया जिस पर से आरोपी का उक्त कृत्य के धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
सराहनीय योगदानः-
उक्त कार्यवाही में उनि अरुण सिंह कुशवाह थाना प्रभारी देवगढ़, सउनि राकेश गोयल, सउनि मुकेश राजावत, प्र. आर. 921 गुल्बूराम प्र. आर. 245 भारत सिंह और 1184 विपिन सिंह, आर. 1353 अभिषेक भदौरिया, 983 गजेन्द्र सिंह आर. 1200 मेरुलाल म. आर. 1252 रजनी का सराहनीय योगदान रहा। देश भक्ति जन सेवा
0 Response to "मुरैना --थाना देवगढ़ पुलिस द्वारा आरापी से 63 ली. अवैध Dधारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही की गई।"
Post a Comment