-->

खबर भेजनें के लिए whatsapp पर संपर्क करें

अपने शहर की खबर भेजें हम करेंगे प्रकाशित Website के माध्यम से प्रचार करने हेतु भी संपर्क करें व्हाट्सप्प धर्मेंद्र सिकरवार 9074725053 / 7999523921

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇
हमारा whatsapp चैनल आ गया है अपना मोबाइल नंबर प्राइवेट रखें और Morena Update के साथ जुड़ें फॉलो करें
मुरैना -- थाना स्टेशन रोड जिला मुरैना द्वारा 48 घन्टे के भीतर अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपीगणो को किया गिरफ्तार

मुरैना -- थाना स्टेशन रोड जिला मुरैना द्वारा 48 घन्टे के भीतर अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपीगणो को किया गिरफ्तार


थाना स्टेशन रोड मुरैना पर दिनांक 17.09.23 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम विसंगपुर क्वारी नदी के रपटे के पास दामोदर मास्टर के बाजरे के खेत मे रोड किनारे मृतक छुटई उर्फ छोटे पिता रामकिशुन कुशवाह उम्र 30 साल नि. ग्राम विसंगपुर जिला मुरैना की लाश पडी हुई है जिसकी सूचना पर घटना स्थल पर टीम रवाना की गई प्रथम दृष्टयां हत्या का मामला पाया जाने से धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा प्रकरण में अज्ञात आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया, अति. पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक  राकेश गुप्ता के निर्देशन मे त्वरित कार्यवाही कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये गये। मृतक के परिजन व विश्वसनीय मुखबिर द्वारा बताया गया कि मृतक छुटई उर्फ छोटे का पलपुरा के प्रजापतियो से पुराना विवाद चला आ रहा है। सूचना विश्वसनीय होने से संदेहियो की पतारसी की जाकर पूछताछ की गई जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया। आज दिनांक 20.09.23 को आरोपीगणो को न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड मुरैना से कार्यवाहक निरीक्षक राजकुमारी परमार, उपनिरीक्षक मनीष सिंह गुर्जर, प्र. आर. 131 राजकुमार भदोरिया, प्र.आर. 161 मेहताब गुर्जर, प्र. आर. 611 मलखान, प्र.आर. 218 सुनील पाठक, प्र.आर. चालक 14 बाचाराम शर्मा, आर. 1108 मीरेन्द्र, आर. 1327 विश्वजीत परमार, आर. 1329 सुनील परमार, आर. 435 संजीव अटल, आर. 1091 अवधेश गुर्जर, आर. 188 राजेश भदोरिया, आर. 225 मोहर सिंह, आर.259 राघवेन्द्र चौधरी, म. आर. 1309 पूनम परमार, आर. 268 मनोज, आर. 1301 रवि तोमर, आर. चालक 1170 पवन कुमार, आर. 759 अराफात, आर. 1103 कपिल पचौरी, आर. 159 सतीश जाट, एनआरएस जितेन्द्र शर्मा, आर. 1084 मनीष शर्मा, आर. 1335 सत्यभान गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही है।

0 Response to "मुरैना -- थाना स्टेशन रोड जिला मुरैना द्वारा 48 घन्टे के भीतर अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपीगणो को किया गिरफ्तार"

Post a Comment

Slider Post

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP