मुरैना - अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के मुरैना जिले में 30 प्रकरण दर्ज कर 6 आरोपी किये गिरफ्तार
Tuesday 12 September 2023
Comment
विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुये आवकारी विभाग द्वारा राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती मार्गो और गांवों में भी दी जा रही दविश
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर जिला आवकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में 4 सितम्बर से 10 सितम्बर तक की अवधि में अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के 30 प्रकरण दर्ज कर 6 आरोपी गिरफ्तार किये गये है।
जिला आवकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मुरैना वृत में 15 प्रकरण, अम्बाह में 6, सबलगढ़ में 5, जौरा में 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इन प्रकरणों में 22 हजार 840 रूपये की 74.72 बल्क लीटर देशी शराब एवं 9 हजार 400 रूपये की 25.04 बल्क लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। इसी अवधि में जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकानों के निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर कुल 34 विभागीय प्रकरण ठेकेदारों के विरूद्ध दर्ज किये गये है। श्री गुर्जर ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर 10 शिकायतों की जांच कर प्रतिवेदन दर्ज किये गये। माह अगस्त 2023 द्वितीय पक्ष में 15 मदिरा एकल समूहों के ठेकेदारों से अवशेष देय न्यूनतम प्रत्याभूति 3 करोड़ 52 लाख 40 हजार 919 रूपये जमा कराये। निर्धारित अधिकतम विक्रय मूल्य से अधिक दर पर मदिरा का विक्रय पाये जाने पर कलेक्टर (आवकारी) जिला मुरैना के आदेश क्रमांक 1821 दिनांक 4 सितम्बर 2023 द्वारा कम्पोजिट मदिरा दुकान नूरावाद का लायसेंस 5 सितम्बर (एक दिवस) को निलंबित कर 5 हजार रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती मार्गो अटारघाट सबलगढ़, अल्लावेली धौलपुर एवं उसेदघाट तथा गांवों में भी गश्त कर दविश की कार्यवाही की जा रही है।
0 Response to "मुरैना - अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के मुरैना जिले में 30 प्रकरण दर्ज कर 6 आरोपी किये गिरफ्तार"
Post a Comment