मुरैना - आयुष्मान कार्ड वितरण में लापरवाही पर 3 सीएमओ का 15-15 दिन का वेतन काटने के निर्देश
Monday 11 September 2023
Comment
मुरैना। कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना आयुष्मान कार्ड वितरण की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान पाया कि सीएमओ द्वारा आयुष्मान कार्ड को ई-केवायसी नहीं किया गया है। प्रदेश में मुरैना की स्थिति 52वे स्थान पर पाई गई है। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सीएमओ सबलगढ़, बानमौर और सीएमओ झुण्डपुरा का 15-15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही इन अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज की प्रगति के अनुसार अगली टीएल बैठक में यह आंकड़े दोगुनी क्षमता के साथ होने चाहिये। यह निर्देश उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में आयोजित टीएल बैठक के दौरान दिये।
0 Response to "मुरैना - आयुष्मान कार्ड वितरण में लापरवाही पर 3 सीएमओ का 15-15 दिन का वेतन काटने के निर्देश"
Post a Comment