मुरैना जिले में अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के कुल 26 प्रकरण दर्ज : 08 आरोपी गिरफ्तार
Monday 25 September 2023
Comment
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में 18 सितम्बर से 24 सितम्बर 2023 तक की अवधि में जिले में अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के कुल 26 प्रकरण दर्ज कर 08 आरोपी गिरफ्तार किये गये है। जिनमें मुरैना वृत में 07, अम्बाह में 11, सबलगढ़ में 03 एवं जौरा वृत में 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। इन प्रकरणों में लगभग 2 लाख रूपये की 422.06 बल्क लीटर देशी एवं 93.45 बल्क लीटर विदेशी शराब जप्त की गई।
जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि 20 सितम्बर को वृत्त अम्बाह के अन्तर्गत आरोपी सतेन्द्र तोमर पुत्र उत्तम तोमर निवासी ग्राम नावली थाना अम्बाह के मकान से कुल 372 बल्क लीटर देशी एवं विदेशी मदिरा जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया। इसी अवधि में जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकानों के निरीक्षण के दौरान पायी गयी अनियमितताओं पर कुल 37 विभागीय प्रकरण ठेकेदारों के विरूद्ध दर्ज किये गये हैं। इस अवधि में सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर 08 शिकायतों की जाँच कराकर प्रतिवेदन दर्ज किये गये तथा माह सितम्बर 2023 प्रथम पक्ष अन्त तक देय निर्धारित न्यूनतम प्रत्याभूति राशि रूपयें 89,10,35,553 के विरूद्ध 89,38,90,094/- जमा कराई गयी है।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती मार्गो अटार घाट सबलगढ़, अल्लावेली धोलपुर एवं उसेद घाटों तथा गांवों में भी दविश दी जा रही है।
0 Response to "मुरैना जिले में अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के कुल 26 प्रकरण दर्ज : 08 आरोपी गिरफ्तार "
Post a Comment