नेशनल न्यूज 24 के रेजिडेट एडिटर सुधीर दंडोतिया माणिक चंद वाजपेयी अवॉर्ड से सम्मानित
Friday 29 September 2023
Comment
नेशनल न्यूज चैनल 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के रेजिडेट एडिटर श्री सुधीर दंडोतिया को श्री माणिक चंद वाजपेयी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सुधीर को ये सम्मान उत्कृष्ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए दिया गया है।
पॉलिटिकल बीट के रिपोर्टरों में से एक सुधीर दंडोतिया पिछले 15 सालों से मध्यप्रदेश की पत्रकारिता में सक्रिय हैं। अनिरुद्ध बहल की कंपनी कोबरापोस्ट में बतौर अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुधीर दंडोतिया ने यहां रहते हुए कई सुर्खियां भी बटोरी। उसके बाद सुधीर जी मीडिया, न्यूज एक्सप्रेस, पी-7 न्यूज, साधना होते हुए आईबीसी-24 पहुंचे। चम्बल अंचल के मुरैना शहर के गणेशपुरा के रहने वाले हैं। सुधीर स्व. गिर्राज डण्डोतिया (मास्टर) के सुपुत्र है। सुधीर डण्डौतिया को माणिकचंद वाजपेई पुरस्कार हासिल कर पूरे प्रदेश मुरैना जिले का ही नहीं बल्कि पूरे चम्बल अंचल और अपने परिवार का नाम पूरे प्रदेश में बढ़ाया है।
0 Response to "नेशनल न्यूज 24 के रेजिडेट एडिटर सुधीर दंडोतिया माणिक चंद वाजपेयी अवॉर्ड से सम्मानित "
Post a Comment