थाना कैलारस पुलिस ने ब्राह्मण समाज पर अपमान जनक टिप्पाणी करने वाला आरोपी को 24 घंटे मे धर–दबोचा एवं आरोपी को भेजा जेल
Wednesday 6 September 2023
Comment
मुरैना -- कैलारस में ब्राम्हण समाज पर अपमान-जनक टिप्पणी करने वाले आरोपी के विरूद्ध थाना कैलारस में अप.क्रं.-382/23 धारा- 505(2) ताहि. 67 आईटी एक्ट पंजीबद्ध किया गया जिसकी तत्काल गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मुरैना श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा निर्देशित किया गया था, जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मुरैना डॉ. अरविन्द ठाकुर एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय कैलारस श्री रवि सोनेर के मार्गदर्शन में ब्राह्राम्ण समाज पर अपमान-जनक टिप्पणी करने वाले आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम का गठन किया गया, जिस पर थाना प्रभारी निरी.सोनपाल सिंह तोमर के नेतृत्व गठित टीम ने सीडीआर व सीसीटीव्ही फोटेज एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर पतारसी दौरान पहाङगढ रोङ कैलारस से कहीं की भागने फिराक में था जिसे ब्राम्हण समाज पर अश्लील टिप्पणी करने के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ की तो अपराध करना स्वीकार किया, बाद आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर जेल भेजा।
सराहनीय योगदान - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. सोनपाल सिंह तोमर, उनि.संतोष गौतम,उनि राममंत्र गुप्ता,प्रआर 961 श्या मबीर सिंह, प्र.आर. 963 बृन्दापबन अर्गल, प्र.आर. 889 दातार सिंह, , आर. 443 दीपेन्द्र सिंह , आर. 705 शिवकुमार , 454 वीरपाल , आर. 485 राहुल अटेरिया , आर. 520 ब्रजराज , आर. 346 अरमान , , आर 852 राकेश कुशवाह आर. 745 रोहित घनघोरिया, आर,आर 1097 देवेन्द्र सिंह घुरैया, आर.चालक- 272 साकिर खांन व सायबर सैल से प्रआर स्वदेश की सराहनीय भूमिका रही ।
0 Response to "थाना कैलारस पुलिस ने ब्राह्मण समाज पर अपमान जनक टिप्पाणी करने वाला आरोपी को 24 घंटे मे धर–दबोचा एवं आरोपी को भेजा जेल"
Post a Comment