-->

खबर भेजनें के लिए whatsapp पर संपर्क करें

अपने शहर की खबर भेजें हम करेंगे प्रकाशित Website के माध्यम से प्रचार करने हेतु भी संपर्क करें व्हाट्सप्प धर्मेंद्र सिकरवार 9074725053 / 7999523921

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇
हमारा whatsapp चैनल आ गया है अपना मोबाइल नंबर प्राइवेट रखें और Morena Update के साथ जुड़ें फॉलो करें
मुरैना -- 17 साल से कई प्रकरणो मे फरार स्थायी वारंटी अवैध हथियारके साथ गिरफ्तार

मुरैना -- 17 साल से कई प्रकरणो मे फरार स्थायी वारंटी अवैध हथियारके साथ गिरफ्तार


थाना कोतवाली मुरैना के कई प्रकरण में लगातार 17 साल से फरार चल रहे आरोपी राजू जोशी पुत्र हाकिम जोशी निवासी इस्लामपुरा मुरैना हाल नहर वाली माता के पीछे पहाडी ग्वालियर थाना झॉसी रोड ग्वालियर को कोतवाली की टीम ने मय अवैध हथियार एक 315 बोर के कट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के व्दारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले में फरार स्थायी वारण्टियों की धरपकड़ हेतु टीम गठित कर वारण्टी पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशो का पालन करते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डा. अरविन्द ठाकुर एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश गुप्ता के व्दारा भी दिशा निर्देशन में थाना कोतवाली मुरैना की टीम ने पिछले 17 साल से लगातार फरार चल रहे आरोपी राजू जोशी पुत्र हाकिम जोशी निवासी इस्लामपुरा मुरैना हाल नहर वाली माता के पीछे पहाड़ी ग्वालियर थाना झाँसी रोड ग्वालियर को गिरफ्तार किया जिसके थाना कोतवाली मुरैना में 05 स्थायी वारण्ट लम्बित थे

आज दिनांक 06.09.2023 को थाना प्रभारी सुनील खेमरिया के व्दारा उपनिरी बलवीर सिंह को मय फोर्स के स्थायी वारण्टी तामील हेतु रवाना किया था जो उपनिरी बलवीर सिंह को इस्लामपुरा में जरिये मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये वारदात करने की नियत से इस्लामपुरा कलारी के पास खड़ा है, मुखबिर की सूचना पर से दबिस दी गयी तो मौके पर राजू जोशी पुत्र हाकिम जोशी निवासी इस्लामपुरा मुरैना हाल नहर वाली माता के पीछे पहाडी ग्वालियर थाना झाँसी रोड ग्वालियर का अवैध हथियार 315 बोर का देशी कट्टा मय 315 बोर के जिन्दा राऊण्ड के साथ मिला, जिससे उक्त अवैध कहा राऊण्ड को जप्त किया गया पूछताछ पर थाना कोतवाली मुरैना के 17 वर्ष से लम्बित पाँच मामलो मे स्थायी वारण्टी होने से उक्त मामलो के स्थायी वारण्ट तामील कराये गये। आरोपी के थाना कोतवाली मुरैना के अतिरिक्त सिविल लाईन, स्टेशन रोड, जौरा तरफ भी स्थायी वारण्ट पेडिंग होने की जानकारी ली जा रही है ।

इस सफलता में थाना प्रभारी सुनील खेमरिया थाना कोतवाली मुरैना उपनिरी. बलवीर सिंह, उपनिरी. सोबरन सिंह यादव सउनि सुरेन्द्र सिंह यादव प्र. आर. 869 अनिल राठौर प्रआर 683 विजेन्द्र पाराशर आर. 435 संजीव अटल आदि की सराहनीय भूमिका रही है।

0 Response to "मुरैना -- 17 साल से कई प्रकरणो मे फरार स्थायी वारंटी अवैध हथियारके साथ गिरफ्तार"

Post a Comment

Slider Post

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP