आरटीओ ने चालानी कार्यवाही कर बसूले 15600 रूपये
Sunday 3 September 2023
Comment
- मध्यप्रदेश शासन लिखे हुए ध्वनि यंत्र वाहनों पर की कार्यवाही
मुरैना। कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देशानुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार के मार्गदर्शन में आरटीओ ने मध्यप्रदेश शासन लिखे हुए वाहन एवं ध्वनि यंत्र की जांच कर 15600 रूपये की चालानी कार्यवाही की। मौके पर मध्यप्रदेश शासन लिखे गैर अनुबंधित वाहनों से ध्वनि यंत्र एवं मध्यप्रदेश शासन हटवाया गया।
0 Response to "आरटीओ ने चालानी कार्यवाही कर बसूले 15600 रूपये"
Post a Comment