मुरैना - थाना बागचीनी पुलिस के द्वारा एक 12 बोर का कट्टा मय एक जिन्दा राउन्ड के आरोपी गिरफ्तार
Thursday 14 September 2023
Comment
मुरैना -- पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरबिन्द ठाकुर जी के द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियार व अवैध शराब परिवहन रोकने सम्बन्धी एवं आगामी विधान सभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुये चलाये जा रहे अभियान तथा अनुविभागीय अधिकारी जौरा रवि सोनेर के निर्देशन में दिनाँक 13.09.23 को को दौराने इलाका भ्रमण दलगंजन का पुरा के सामने आम रोड पर पहुचा तभी एक व्यक्ति पेदल पैदल जाते दिखा जो पुलिस की गाड़ी को देखकर छिपने लगा जिस पर शंका होने पर फोर्स की मदद से पकड़ा उक्त व्यक्ति की तलासी साक्षियो के समक्ष ली गई तो वह कमर में बाये तरफ एक 12 बोर का कट्टा खुर्से हुये मिला कट्टे को खोलकर चेक किया तो कट्टे में एक 12 बोर का जिन्दा राउन्ड लोडिंड मिला जिसके सम्बन्ध में उक्त व्यक्ति से बेध लायसेन्स चाहा गया तो न होना बताया आरोपी का कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से मोके पर कट्टा राउन्ड को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया वापसी पर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय योगदान.
उपरोक्त अवैध हथियार पकड़े की कार्यबाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भूमिका दुबे हमराह उनि एन के गोरसिया, आर 1253 मानवेन्द्र सिह, आर- 1339 विनेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Response to "मुरैना - थाना बागचीनी पुलिस के द्वारा एक 12 बोर का कट्टा मय एक जिन्दा राउन्ड के आरोपी गिरफ्तार"
Post a Comment