-->

खबर भेजनें के लिए whatsapp पर संपर्क करें

अपने शहर की खबर भेजें हम करेंगे प्रकाशित Website के माध्यम से प्रचार करने हेतु भी संपर्क करें व्हाट्सप्प धर्मेंद्र सिकरवार 9074725053 / 7999523921

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇
हमारा whatsapp चैनल आ गया है अपना मोबाइल नंबर प्राइवेट रखें और Morena Update के साथ जुड़ें फॉलो करें
थाना सरायछौला पुलिस की अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, 12 अवैध हथियार व अवैध हथियार बनाने की मशीने व औजार बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार*

थाना सरायछौला पुलिस की अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, 12 अवैध हथियार व अवैध हथियार बनाने की मशीने व औजार बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार*


*थाना सरायछौला पुलिस की अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, 12 अवैध हथियार व अवैध हथियार बनाने की मशीने व औजार बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार* 

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी जिलो में अवैध हथियार के विरूध्द कार्रयवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। जिस पर  पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द सिंह ठाकुर के व्दारा आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र सक्रिय कर अवैध हथियारों के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही एवं उनकी रोकथाम के लिये निर्देषित किया गया।

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सरायछौला निरीक्षक  दर्शनलाल शुक्ला व सायबर सैल प्रभारी अभिषेक जादौन को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई, कि एक व्यक्ति काले रंग की टीशर्ट पहने कट्टा लिये छत्ते का पुरा की पुलिया पर खड़ा है। उक्त सूचना पर थाना सरायछौला पुलिस व सायबर सैल मुरैना व्दारा त्वरित कार्यवाही कर । मुखबिर व्दारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर एक व्यक्ति जो काले रंग की टीशर्ट पहने हुए हाथ में एक थेला लिये खड़ा था, उसे पुलिस द्वारा रोककर पूछताछ करनी चाही जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपने आप को मुंशी का पुरा का होना बताया तथा उसके हाथ में पकड़े थेले को चेक किया तो उसमें एक 315 बोर हाथ का बना देशी कट्टा रखा पाया गया उक्त व्यक्ति से कट्टा रखने व परिवहन करने के संबंध में हिकमा तमली से पूछताछ की गई। तो उसके व्दारा बताया गया कि ये मैं ये कड्डा गोपिया का पुरा से खरीदकर लाया हूँ। वहां एक व्यक्ति अपने घर पर ही कट्टे बनाता है। उक्त आरोपी के व्दारा कट्टा खरीदने की बात की तस्दीक हेतु पुलिस फोर्स जब गोपिया का पुरा बताये हुए पते पर पुहंची तो वहां एक व्यक्ति निवासी गोपिया का पुरा घर के बाहर खड़ा था। पुलिस पार्टी व्दारा उससे पूछताछ कर उसके घर के बगल से एक छोटे कमरे की तलाशी ली गई तो वहां एक अधिया हाथ की बनी 315 बोर जिसका बट अधूरा बना था, 11 कट्टे 315 बोर के, 02 कट्टों की अधबनी बॉडी, दो 315 बोर कट्टो की नाल, 12 राउन्ड 315 बोर के, आठ 315 बोर के खाली खोके, एक लडकी का नया बना बन्दूक का बट, लोहे की कुल्हाडी, क्लेम्प मशीन, 4 छोटी बड़ी रेतनी व अवैध हथियार व हथियार बनाने की मशीन जप्त किये। उक्त आरोपी निवासी गोपिया का पुरा द्वारा बताया गया कि वह अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी चलाता है तथा अवैध हथियारों का विक्रय करता है। उक्त दोनों आरोपीगणों को गिर कर उनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। हथियार बेचने व खपाने के स्थानों व व्यक्ति के बारे में विस्तृत पूछताछ जारी है।


 बरामद मशरूका:-

1. ग्यारह कट्टे 315 बोर

2. एक अधिया 315 बोर

3. 12 कारतूस 315 बोर जितने बुलैट की जगह लकड़ी व अन्य पदार्थ के बुलेटनुमा टुकड़े लगे हैं।

4. आठ 315 बोर खाली खोखे

5. दो 315 बोर कटटों की नाल व एक लड़की का नया बना बन्दूक का बट

5. अवैध हथियार बनाने की मशीनें व आजार

0 Response to "थाना सरायछौला पुलिस की अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, 12 अवैध हथियार व अवैध हथियार बनाने की मशीने व औजार बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार* "

Post a Comment

Slider Post

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP