मुरैना -- थाना रिठौरा कलाँ पुलिस द्वारा अवैध हथियारों तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 07 कट्टे 12 बोर, 02 पिस्टल, 01 कट्टा 315 बोर व 10 जिन्दा राउण्ड मोटर सायकल से तस्करी हेतु ले जाते समय आरोपी से किये जप्त एवं आरोपी को किया गिरफ्तार
Friday 15 September 2023
Comment
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में अवैध हथियार तस्करों, अवैध शराब- मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री, ईनामी - फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 15.09.2023 को समय करीबन रात्रि 02.30 बजे थाना प्रभारी रिठौराकलां को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, जिस पर से श्रीमती दीपाली चन्दौरिया एसडीओपी बामौर से मार्गदर्शन प्राप्त कर उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी रिठौराकलां मय थाना स्टाफ के थाने से रवाना होकर पढावली चौराहा पहुंचे, तो कुछ ही देर बाद टेकरी नूराबाद की तरफ से एक मोटर साईकल आती हुई दिखाई दी, जिसे फोर्स की मदद से रोका गया, मोटरसाईकल के पीछे बायी तरफ काले रंग का एक बैग टंगा था, मोटर साईकल पर टंगे बैंग की तलाशी लेने पर 07 कट्टे देशी 12 बोर, 01 कट्टा देशी 315 बोर, 02 देशी पिस्टल, 08 जिन्दा राउण्ड 12 बोर एव 02 जिन्दा राउण्ड 315 बोर के बैग मे रखे पाये गये। आरोपी के पास उक्त हथियार को रखने व बेचने का लायसेंस ना होने से आरोपी का उक्त कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उपरोक्त सामग्री व मोटर सायकल को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। उक्त अवैध हथियार एवं राउण्ड की कुल कीमत करीबन 1,10,000/- रुपये व जप्त मोटर सायकल की कीमत करीबन 70,000/- रुपये इस प्रकार कुल जप्त मशरुका की कीमत 1,80,000/- रुपये है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रिठौराकलां निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दोहरे
सायबर सेल प्रभारी उनि अभिषेक जादौन, उनि विवेक शर्मा, सउनि अजय वैशान्दर,
प्रआर. 392 सुबोध भटेले, प्र. आर. 733 रूस्तम यादव, आर. 1023 शेर सिंह आर. 1077
सुरेन्द्र सिंह आर. 1027 सोनेन्द्र सिंह आर. 1298 प्रदीप सिंह, आर. 900 केशव सिंह
आर. 1165 अनिल सिहं व सायवर टीम के आर. 1058 प्रशांत डण्डोतिया, आर. 1018
रामकिशन सिंह, आर. 167 कुलदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।
0 Response to "मुरैना -- थाना रिठौरा कलाँ पुलिस द्वारा अवैध हथियारों तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 07 कट्टे 12 बोर, 02 पिस्टल, 01 कट्टा 315 बोर व 10 जिन्दा राउण्ड मोटर सायकल से तस्करी हेतु ले जाते समय आरोपी से किये जप्त एवं आरोपी को किया गिरफ्तार"
Post a Comment