मुरैना -- थाना टेंटरा पुलिस द्वारा 07 पेटी अवैध शराब एवं 01 मोटर सायकिल कीमतो करीबन 85,000 /- रूपय का मशरूका जप्त कर कार्यवाही की गई ।
Saturday 23 September 2023
Comment
मुरैना -- आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध शराब - मादक पदार्थों के परिहवन एवं बिक्री ,अवैध हथियार तस्करों एवं निर्माताओं, ईनामी - फरारी बदमाशों, स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी सबलगढ बी.पी. तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 2209.2023 को उनि धर्मेन्द्र मालवीय थाना प्रभारी टेंटरा को दौराने इलाका भ्रमण मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अटार घाट तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाईकिल पर अवैध देशी शराब लेकर आ रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी मय हमराह फोर्स के रवाना होकर अटार घाट ठाकुर बाबा मंदिर पर पहुंचे एवं उक्त स्थान पर चैकिंग लगाई तो एक व्यक्ति अपनी मोटरसाईकिल पर दो प्लास्टिक के दो कट्टे ले कर आ रहा था एवं पुलिस को देखकर वह अपनी एच.एफ. डीलक्स मोटर साईकिल क्रमांक MP06-MS-3764 एवं उस पर रखे उक्त दोनो प्लास्टिक के कट्टे को छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर बीहड़ की तरफ भाग गया, जिसको तलाश किया पर नहीं मिला, जब पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाईकिल पर रखे प्लास्टिक के दोनों कट्टो को चेक किया तो उनमें 07 पेटी देशी शराब की रखी मिली, जिनमें रखे कुल 350 नग क्वाटर ( मात्रा 63 ब्लक लीटर) की अनुमानित कीमत करीबन 35000 /- रूपये है एवं एच.एफ. डीलेक्स मोटरसायकिल क्रमांक MP06 - MS-3764 की कुल कीमत करीबन 50000/- रूपये है। इस प्रकार अवैध शराब व मोटसाईकिल की कुल कीमत करीबन 85000/- हैं। पुलिस द्वारा घटनास्थल से मोटर सायकिल व शराब की पेटियों को जप्त किया गया तथा बाद थाना वापसी अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी की तलाश जारी है।
सराहनीय योगदान:-
उक्त कार्यवाही मे उनि धर्मेन्द्र मालवीय थाना प्रभारी टेंटरा, प्र0आर0 353 सुधीव प्र0आर0 715 महेन्द्र सिंह तोमर, आर0 390 अमित, आर0 145 कल्याण शर्मा, आर0 1338 प्रकाश, आरक्षक चालक 265 लोकेश का सराहनीय योगदान रहा है।
0 Response to "मुरैना -- थाना टेंटरा पुलिस द्वारा 07 पेटी अवैध शराब एवं 01 मोटर सायकिल कीमतो करीबन 85,000 /- रूपय का मशरूका जप्त कर कार्यवाही की गई ।"
Post a Comment