सबलगढ़ में सीएमओ को महिला पार्षद के साथ आई महिला ने थप्पड़ मारा, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज
Saturday 26 August 2023
Comment
मुरैना। जिले के सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ महिला पार्षद एवं दो अन्य लोगों ने गाली गलौज कर अभद्रता की एवं थप्पड़ मार दिया, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। आरोपियों द्वारा शासकीय दस्तावेज भी फाड़ दिए गए, जिस पर से पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह मुख्य नगर पालिका अधिकारी सियाशरण यादव (सी.एम.ओ.) दोपहर 2.30 से 03 बजे के आसपास नगर पालिका कार्यालय सवलगढ़ के लेखा शाखा में रक्षा बंधन त्यौहार आने के कारण कर्मचारियों का वेतन भुगतान कराने संबंधी कार्य श्रीराम प्रसाद जाटव प्रभारी लेखापाल एवं ओमप्रकाश धाकड़ प्रभारी कार्यालय अधीक्षक के साथ शासकीय कार्य कर रहे थे, उसी समय अशरफ खान, वार्ड क्रमांक 06 की पार्षद रचना राठौर एवं रुकमणी जगा दफ्तर में आई और आते ही गाली गलौज कर अभद्रता की एवं सीएमओ करने लगे तो रुक्मणी नाम की महिला ने सीएमओ के गाल पर थप्पड़ दे डाला। इस दौरान अशरफ खान लगातार टेबल पर हाथ पटकता रहा एवं सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया। सबलगढ़ थाना पुलिस ने सीएमओ श्री यादव की रिपोर्ट पर से तीनों आरोपियों के विरुद्ध गाली गलौज मारपीट करने, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी कागज को नष्ट करने की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है।
0 Response to "सबलगढ़ में सीएमओ को महिला पार्षद के साथ आई महिला ने थप्पड़ मारा, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज"
Post a Comment