ई रिक्शा चालकों की मनमानी से बाजारों में लगता है जाम
Saturday 26 August 2023
Comment
मुरैना/जौरा। नगर में ई रिक्शा चालकों की मनमानी एवं लापरवाही से दिनभर सड़कों पर जाम की हालात बने रहते हैं। वर्तमान में जौरा नगर में लगभग 125 से लेकर 150 तक ई रिक्शा घूमते रहते हैं। चालकों की मनमानी के चलते सदर बाजार, नया बाजार, चंद्रशेखर आजाद रोड तहसील चौराहा अस्पताल रोड श्री कृष्ण मंदिर रोड हो या फिर एमएस रोड हो या फिर इस्लामपुर का रास्ता हो ई रिक्शा चालकों की यह मनमानी रहती है कि बीच रास्ते में उनको खड़ा कर देते हैं जिससे थोड़ी सी ही देर में जाम लग जाता है और अधिक मनमानी का आलम यह है कि चालक इन ई रिक्शाओं को ऐसी जगह जबरन व्यस्त बाजारों में ले जाते हैं जहां से इनका निकलना मुश्किल होता है। बाजार में पहुंचने के बाद स्थिति यह बनती है कि 20 मिनट से लेकर 30 मिनट तक जाम लग जाता है यहां तक की इस जाम से पैदल राहगीर भी नहीं निकाल पाते हैं। ऐसी स्थिति लगभग नगर के प्रत्येक बाजार एवं सड़कों पर रोज ही देखने को मिलती है। वहीं व्यस्त बाजारों में भारी वाहनों का प्रवेश भी बिना किसी रोक-टोक के हो रहा है। भारी वाहनों से भी जाम की हालत बाजारों में देखे जा सकते हैं। लोडिंग वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली टाटा 407 जैसी बड़ी वाहन बाजारों में जाम की हालात पैदा करते हैं। वहीं अधिकतर दुकानदारों द्वारा अपनी अपनी दुकानों के आगे दुकानों का सामान रखने से भी 20 से लेकर 30 फुट की चौड़ी सड़के मात्र 10 फुट की रह जाती हैं। नाले नालियों के आगे दुकानदारों का सामान हर समय रखा मिलेगा यहां भी जाम का कारण है।
इनका कहना है
नगर निरीक्षक आलोक सिंह परिहार का कहना है कि मैं अभी कुछ ही दिन पहले आया हूं। बाजारों में जाम की हालत नहीं रहेंगे। भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। रिक्शा चालकों की मनमानी पर भी रोक लगाएंगे। नगर परिषद सीएमओ से भी नाले नालियों के आगे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के संबंध में चर्चा करेंगे।
बॉक्स
बाइकों के प्रेशर हॉर्न बने मुसीबत
नगर के बाजारों में जहां ई रिक्शा चालकों की मनमानी से जाम लगता है, वहीं बाजारों में बाइकों में लगे प्रेशर हॉर्न भी आमजन के लिए बेहद परेशानी का कारण बने हुए हैं। विशेष कर बुलेट मोटरसाइकिल पर प्रेशर हॉर्न एवं उसके साइलेंसर की आवाज से दिल के मरीजों को भी परेशानी होती है। कोचिंगों पर आने वाले छात्रों की बाइकों में लगे प्रेशर हॉर्न भी नागरिकों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। नागरिकों ने नगर निरीक्षक से प्रेशर हॉर्न वाले वाहन चालकों पर भी कार्यवाही की मांग की है।
0 Response to "ई रिक्शा चालकों की मनमानी से बाजारों में लगता है जाम "
Post a Comment