एसडीओपी ने बाजार का भ्रमण कर दुकानदारों को दी हिदायत
Saturday 26 August 2023
Comment
मुरैना/बानमोर। शनिवार की शाम 5:00 बजे पुलिस एसडीओपी दीपाली चंदोरिया द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को साथ लेकर नगर के सदर बाजार तथा भैरव मार्केट के दुकानदारों को हिदायत दी कि वे अपना-अपना व्यापार अपनी हद में रहकर करें। रोड पर अपनी-अपनी दुकाने सजाकर न बैठे क्योंकि रोड पर उनकी दुकानों के सजने से राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। ज्ञात रहे कि नगर के मुख्य सदर बाजार की 30 फुट की रोड तथा भैरव मार्केट की 20 फुट की रोड पर दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर रोड को 5 फुट का कर रखा है जिस कारण आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी करना पड़ रहा है। यही नहीं कभी गंभीर घटना घटित होने पर घटना स्थल तक न तो पुलिस का वाहन पहुंच सकता है और ना ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ऐसे में लोगों को भारी जनहानि उठानी पड़ती है। एसडीपी दीपाली चंदौरिया द्वारा दुकानदारों को हिदायत दी है कि रक्षाबंधन के त्योहार पर वे अपनी-अपनी दुकान के अंदर ही सजा कर बैठे ऐसा न करने पर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई कराई जाएगी।
0 Response to "एसडीओपी ने बाजार का भ्रमण कर दुकानदारों को दी हिदायत"
Post a Comment