-->

खबर भेजनें के लिए whatsapp पर संपर्क करें

अपने शहर की खबर भेजें हम करेंगे प्रकाशित Website के माध्यम से प्रचार करने हेतु भी संपर्क करें व्हाट्सप्प धर्मेंद्र सिकरवार 9074725053 / 7999523921

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇
हमारा whatsapp चैनल आ गया है अपना मोबाइल नंबर प्राइवेट रखें और Morena Update के साथ जुड़ें फॉलो करें
हार्डवेयर व्यापारी से कट्टा अडाकर 28 हज़ार और सोने की चेन लूटी

हार्डवेयर व्यापारी से कट्टा अडाकर 28 हज़ार और सोने की चेन लूटी

मुरैना, बानमोर, हाइवे स्थित टेकरी पर सोमवार की रात आठ बजे स्कूटी रोककर नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर बानमोर के हार्डवेयर व्यापारी से 28 हजार रुपए व 17. ग्राम वजनी व करीब एक लाख रुपए कीमती सोने की जंजीर लूट ली। नूराबाद थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।.

पुलिस के अनुसार विक्की (30) पुत्र सुरेशचन्द्र जैन निवासी जैन मंदिर के सामने, बानमौर की घर के सामने ही महालक्ष्मी हार्डवेयर के नाम से दुकान है। विक्की जैन सोमवार को शाम 04:30 बजे के आसपास मुरैना गणेशपुरा माता मंदिर दर्शन के लिए बानमौर से अपनी स्कूटी से निकला था। पंचायती धर्मशाला के यहा विक्रम वर्मा की ज्वैलर्स की दुकान पर गिरवी रखी सोने की जंजीर रस्सादार को उठाकर बानमोर के लिए निकला। आठ बजे का समय होगा, व्यापारी टेकरी से आगे निकलकर क्यूब स्टाप से पहले पहुंचा ही तभी पीछे से दो नकाबपोश बदमाश काले रंग की मोटरसाइकिल बिना नंबर से आए। व्यापारी के

बगल में मोटरसाइकिल लगाकर उसे रुकने को कहा जैसे ही व्यापारी ने स्कूटी रोकी तो दोनों बदमाशों ने अपनी मोटरसाइकिल को खड़ा किया और व्यापारी के नजदीक पहुंचे। पहले पूछताछ की और फिर एक बदमाश ने कमर से कट्टा निकालकर व्यापारी के पेट पर अड़ा दिया और व्यापारी से 28000 रुपए नगदी एवं गले में पहनी हुई सोने की जंजीर उतारकर लूटकर ले गए। व्यापारी स्कूटी से नूराबाद तिराहा से आगे निकलकर वीरेन्द्र सरपंच के घर के सामने बने होटल पर पहुंचा तभी वे दोनों बदमाश व्यापरी के नजदीक से निकले और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। उसके बाद कुछ अन्य लोगों को साथ लेकर व्यापारी नूराबाद थाने में रिपोर्ट करने पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

0 Response to "हार्डवेयर व्यापारी से कट्टा अडाकर 28 हज़ार और सोने की चेन लूटी "

Post a Comment

Slider Post

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP