
एनसीपी के दोनों गुटों का शक्ति प्रदर्शन आज, शरद पवार धड़े ने विधायकों को जारी किया व्हिप
शरद पवार गुट ने दक्षिण मुंबई स्थित यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में तो अजित पवार गुट ने बांद्रा स्थित एमईटी परिसर में पार्टी विधायकों समेत प्रदेश, जिला व तालुका स्तर के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।

शरद पवार और अजित पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दोनों गुट आज शक्ति प्रदर्शन करेंगे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार की ओर से विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया गया है। पवार ने विधायकों को खुद फोन भी किया। वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार का गुट एनसीपी के 58 में से 40 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहा है। इससे शरद पवार गुट आशंकित है।
दोपहर एक बजे बैठक करेंगे शरद पवारशरद पवार गुट ने दक्षिण मुंबई स्थित यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में तो अजित गुट ने बांद्रा स्थित एमईटी परिसर में पार्टी विधायकों समेत प्रदेश, जिला व तालुका स्तर के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। शरद पवार गुट की ओर से जितेंद्र आव्हाड ने व्हिप जारी किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को शरद पवार ने दोपहर एक बजे बैठक बुलाई है। बैठक में सभी विधायकों का उपस्थित होना जरूरी है। वहीं, अजित पवार गुट की ओर से सुनील टाटकारे बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसके लिए शिवाजीराव गरजे ने बैठक बुलाई है।
कानूनी सलाह ले रहे हैं अजित पवार
अजित पवार शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने से उपजे संकट से निपटने के लिए कानूनी राय भी ले रहे हैं। एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने बताया कि सोमवार रात सतारा से लौटने के बाद पवार मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से निपटने के मद्देनजर कानूनी विशेषज्ञों के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं।
0 Response to "एनसीपी के दोनों गुटों का शक्ति प्रदर्शन आज, शरद पवार धड़े ने विधायकों को जारी किया व्हिप"
Post a Comment