-->

खबर भेजनें के लिए whatsapp पर संपर्क करें

अपने शहर की खबर भेजें हम करेंगे प्रकाशित Website के माध्यम से प्रचार करने हेतु भी संपर्क करें व्हाट्सप्प धर्मेंद्र सिकरवार 9074725053 / 7999523921

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇

Follow Me On Whatsapp Click Here 👇👇👇
हमारा whatsapp चैनल आ गया है अपना मोबाइल नंबर प्राइवेट रखें और Morena Update के साथ जुड़ें फॉलो करें
मुरैना हज कमेटी ने हज जायरीनों का किया मुरैना स्टेशन पर इस्तकबाल दी विदाई

मुरैना हज कमेटी ने हज जायरीनों का किया मुरैना स्टेशन पर इस्तकबाल दी विदाई


जिला हज कमेटी मुरैना ने रेल्वे स्टेशन पर हज जायरीनों का फूल माला पहनाकर स्वागत एवं इस्तकबाल मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट मिर्जा जाफर बेग साहब के नेतृत्व में किया ! जिसमें जिलाध्यक्ष हज कमेटी मुरैना चंगेज खान (सीमा भाई) , कमेटी सचिव इमराज खान, उपाध्यक्ष शाहिद खान, अब्दुल राशिद खान, माजिद खान, कासिम खान, टीटू पठान, सब्बीर खान, चांद बाबू, राशिद खान, सुहेल खान, रहीश खान, हारून बेग कमेटी के सदस्य एवं कई मुस्लिम समाज के लोगों ने मौजूद रहकर हज जायरीनों को ट्रेन में बिठाकर विदाई दी।
वहीं अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा ) श्री रघुराज कँसाना जी एवं ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री गिर्राज डंडोतिया ने स्टेशन पहुँचकर हज जायरीनों को माला पहनाकर उन्हें गले लगाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन कर हज यात्रा पर रवाना होने जा रहे हज यात्रियों की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए विदा किया।
मुरैना हज कमेटी के सचिव एडवोकेट इमराज खान ने बताया जिले में से कुल 19 हज जायरीनों का हज पर जाना तय हुआ है। हज जायरीनों की फ्लाइट की तारीखें भी आ गयी हैं जिसके लिए हाजी ट्रैन/बस से  रवानगी कर रहें हैं। हाजियों को फ्लाइट उड़ान से दो दिन पहले हज हाउस में रिपोर्टिंग करना है मुरैना जिले के हाजियों की उड़ान भोपाल एवं मुम्बई से है हाजियों का भोपाल पहुँचने पर राज्य हज कमेटी मध्यप्रदेश के चेयरमैन (केबिनेट मंत्री दर्जा) जनाब रफत वारसी जी द्वारा दिन-रात हाजियों की खिदमत करते हुए उन्हें फूल देकर उनका स्वागत और इस्तकबाल कर हज जायरीनों को एयरपोर्ट तक रवाना किया जा रहा हैं। अभी हाल ही में वारसी जी का ऑपरेशन हुआ है आराम न करते हुए वारसी जी हज जायरीनों की खिदमत में लग गए हैं। हज जायरीनों से देश में खुशहाली, तरक्की, अमन चैन और भाईचारे की दुआएं मांगने की गुजारिश की है।

0 Response to "मुरैना हज कमेटी ने हज जायरीनों का किया मुरैना स्टेशन पर इस्तकबाल दी विदाई "

Post a Comment

Slider Post

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP