कलेक्टर द्वारा आज टी एल बैठक में दिए निर्देश जिले में कुआ, वोरबेल खुले न रहें, अगले सोमवार को लिखित में प्रमाण दें
Monday 19 June 2023
Comment
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जिले के जनपद सीईओ, सीएमओ एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले में किसी भी हालत में बंद पड़े कुआ एवं खुले वोरबेल को कवर कर ढक्कन लगाया जाये। इस प्रकार का प्रमाण अगली टीएल बैठक में संबंधित अधिकारी लेकर आयेंगे। मुझे जिले में कहीं भी खुले वोरबेल, खुले कुंआ की जानकारी देखने को नहीं मिलना चाहिये।
0 Response to "कलेक्टर द्वारा आज टी एल बैठक में दिए निर्देश जिले में कुआ, वोरबेल खुले न रहें, अगले सोमवार को लिखित में प्रमाण दें "
Post a Comment