
बैंकिंग सेक्टर में होगा बड़ा बदलाव, जानें आज से और क्या-क्या बदलने वाला है
Friday 30 June 2023
Comment
1 July New Rules: पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल और एलपीजी कीमतों की समीक्षा करती है। ऐसे में एक जुलाई यानी आज से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बदलाव दिख सकता है। बीते दो महीनों में पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी कर उपभोक्ताओं को राहत दी थी।

एक जुलाई से होने वाले बदलाव।
आज से कई नियमों में बदलाव होने वाला है। इन नियमों के बदलने से बड़े पैमाने पर उपभोक्ता प्रभावित होंगे। इनमें कुछ नियमों के बदल जाने से आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ भी बढ़ सकता है। ऐसे में इन बदलावों की जानकारी होनी जरूरी है। आइए जानते हैं एक जुलाई यानी महीने की पहली तारीख से क्या-क्या बदलने वाला है
खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों पर पाबंदी
एक जुलाई यानी आज से एक अहम और दिलचस्प बदलाव आपके जुते-चप्पलों से जुड़ा है। केंद्र सरकार ने एक जुलाई 2023 से देशभर में क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) लागू करने का एलान किया है। इस नियम के लागू हो जाने से देश में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों की बिक्री पर पाबंदी लग जाएगी। सभी फुटवियर कंपनियों के लिए इन नियमों का पालन करना जरूरी हो जाएगा। ऐसे में एक जुलाई से देश में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों के निर्माण और बिक्री पर पाबंदी लग जाएगी।


एलपीजी सिलेंडरों के भाव में बदलाव। - फोटो : अमर उजाला

सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव। - फोटो : अमर उजाला

आरबीआई बचत बॉन्ड की दरों में बदलाव


पैन और आधार लिंक करना अनिवार्य।
0 Response to "बैंकिंग सेक्टर में होगा बड़ा बदलाव, जानें आज से और क्या-क्या बदलने वाला है"
Post a Comment