
पानी के विवाद में महिला की सब्बल मारकर निर्मम हत्या, वारदात के बाद आरोपी फरार, तलाश मेंं जुटी पुलिस
Thursday 29 June 2023
Comment

पानी के विवाद में महिला की हत्या - फोटो : अमर उजाला
उमरिया जिले में बारिश का पानी खेत में आने की बाद पर विवाद होने पर सब्बल से महिला की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी फरार है।
उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम भुण्डी निवासी 46 वर्षीय महिला की पानी निकालने के विवाद पर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बारे में भुण्डी सरपंच राम बाई कोल ने बताई कि सुबह लगभग सात बजे की घटना है। रात भर हुई बारिश के कारण प्रेमवती राय पति चूड़ामन राय के खेत में पानी भरा हुआ था, जो शुदधू कोल के खेत में जा रहा था। जिसके चलते शुद्धू कोल पिता खोसला कोल ने आक्रोशित होकर पानी रोकने के लिए बोला। शुद्धू वही पर सब्बल लेकर अपनी बाड़ी रूंधने के लिए गड्ढे खोद रहा था, उसने आक्रोशित होकर उसी सब्बल से प्रेमवती को मार दिया, जिससे वह वही गिर गई। इसके बाद भी शुद्धू का मन नहीं भरा तो उसने प्रेमवती की आंख में सीधा सब्बल मार दिया, जिससे उसकी आंख निकल गई और सब्बल आरपार हो गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं, सरपंच ने बताया कि प्रेमवती परित्यक्ता थी, घर में अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहती थी, इसकी एक बेटी भी थी, जिसका विवाह हो चुका है।
वहीं, इस मामले में नौरोजाबाद टी आई डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही हमको सूचना मिली हमने घटना स्थल पहुंच कर मर्ग पंचनामा कार्रवाई करवा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा। आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की भी तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा। शव के बाद पीएम परिजनों को सौंप दिया गया है।
0 Response to "पानी के विवाद में महिला की सब्बल मारकर निर्मम हत्या, वारदात के बाद आरोपी फरार, तलाश मेंं जुटी पुलिस"
Post a Comment