ग्वालियर - किले पर टूरिस्ट गाइड का काम करने वाले कालू ने की आत्महत्या
Monday 26 June 2023
Comment
ग्वालियर मध्य प्रदेश
स्लाग -आत्महत्या
एंकर -- अंग्रेजी सहित 8 विदेशी भाषाओं के जानकार ग्वालियर किले पर गाइड के रूप में काम करने वाले कालू की आज सुबह उसकी लाश किला तलहटी में मिली है आशंका है- उसने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। उसकी मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए प्रयास कर रही है।. कालू बचपन से ग्वालियर किले पर जा रहा था। यहां आने वाले विदेशी पर्यटक और उनके साथ बाहर से आने वाले टूरिस्ट गाइड के संपर्क में वह रहता था। इसके चलते उसे टूरिस्ट गाइड का काम अच्छा लगने लगा, देखते ही देखते वहां अंग्रेजी सहित करीब 8 विदेशी भाषाएं बोलने लगा। देश के अलग-अलग राज्यों सहित विदेशों से आने वाले पर्यटकों को वह किला घुमाता था। उसकी रोजी-रोटी चलने लगी। 8 भाषाओं का जानकार होने की वजह से उसे ग्वालियर में प्रसिद्धि भी मिल गई थी। सोमवार सुबह किला स्थित सास बहु मंदिर के नीचे तलहटी में उसकी लाश झाड़ियों के बीच मिली। सुबह अवसर पर आने वाले लोगों ने जब लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर ग्वालियर थाने की फोर्स यहां पहुंची। और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया। पुलिस ने फिलहाल आत्महत्या की आशंका जताई है।
कालू के बारे में प्रारंभिक पड़ताल में यह भी सामने आया है कि वह कुछ दिनों से नशा करने का आदी हो गया था। स्मैक सहित अन्य नशे करता था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है.
बाइट -- प्रमोद कुमार आरक्षक थाना ग्वालियर
वी ओ --गाइड कालू की मौत पर उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि किले पर गाइड के रूप में काम करने वाले अन्य लोगों द्वारा पिछले कई महीने से उसे परेशान भी किया जा रहा था और काम करने में अड़चन भी पैदा की जा रही थी ऐसे में कालू की मौत पूरी तरह से पहेली बन चुकी है और पुलिस जांच में कालू की मौत की सच्चाई सामने आ पाएगी.
बाइट --गिरीश कुमार, कालू की
मां
0 Response to "ग्वालियर - किले पर टूरिस्ट गाइड का काम करने वाले कालू ने की आत्महत्या"
Post a Comment